दोस्तो आज इस ब्लॉग में आपसभी से एयरटेल के volte problem के बारे में चर्चा करेंगे ।
- AirTel की volte क्यों नहीं आती ?
- AirTel volte को कैसे इनेबल करें ?
वैसे एयरटेल में LTE न आने के कई कारण हो सकते है , जिसमे फोन की सेटिंग भी हो सकती है, पर यहां मैं आप सभी से एक खास प्रोब्लम के बारे में बात कर रहा हूं । जिसे फोन सेटिंग से ठीक नहीं किया जा सकता। क्योंकि आजकल ये प्रोब्लम Airtel company की तरफ से ही हो रही है ।

अब ये तो मैं नहीं कह सकता की, ऐसा Airtel क्यों कर रही है , पर आपको इसका सॉल्यूशन बता सकता हूं।
द्रसल बात यह है दोस्तो,की ये प्रोब्लम मेरे साथ भी हो रही थी मैंने भी बहुत कोशिश की इसे ठीक करने की, कई सारे यूट्यूब में वीडियो भी देखा पर कुछ न हुआ, और लास्ट में मैंने सीधे एयरटेल सर्विस केयर को कॉल किया तब जाकर मेरा प्रोब्लम सॉल्व हुआ ,
ऐसे कर सकते है प्रोब्लम सॉल्व।
- एयरटेल सर्विस केयर नंबर:121 में कॉल करें।( किसी भी एयरटेल नंबर से कॉल कर सकते है)
- उसे अपनी प्रोब्लम बताएं। और सीधे सीधे उनसे कहें की हमारा volte इनेबल कर दें।
ध्यान दें:_
•यदि आपने किसी अन्य एयरटेल नंबर से कॉल किया है, तो उस नंबर को आपको बताना है जिसमे volte प्रोब्लम हो रही हो
•ऐसा करने से पहले यह सुनिश्चित कर लो की आपने अपने फोन में सारी 4G VOLTE सेटिंग की हो,

कब तक ठीक हो जायेगा।
मैं अपनी बताऊं तो एयरटेल सर्विस केयर को कॉल करने के बाद, मेरा बस एक मिनट में ही ठीक हुआ और एयरटेल LTE शो हो गई थी।
दो दिन के अंदर ठीक✓ हो जाता है ।
- Official Jio WhatsApp number , अपने दैनिक डाटा को चेक करें।
- How to solve Airtel 4G volte problem (हिंदी)दोस्तो आज इस ब्लॉग में आपसभी से एयरटेल के volte problem के बारे में चर्चा करेंगे । AirTel की volte क्यों नहीं आती ? AirTel volte को कैसे इनेबल करें ? वैसे एयरटेल में LTE न आने के कई कारण हो सकते है , जिसमे फोन की सेटिंग भी हो सकती है, पर यहां मैं… Continue reading How to solve Airtel 4G volte problem (हिंदी)
- Airtel, jio , Vodafone sim card को पोर्ट कैसे करें


