sim card, telecom

Airtel, jio , Vodafone sim card को पोर्ट कैसे करें

  1. सिम पोर्ट होता क्या है ?
  2. सिम को पोर्ट कैसे करते है ?
  3. सिम पोर्ट करने के लिए कितना पैसा लगता है?

•सिम पोर्ट क्या होता है ?

इसका सीधा सा मतलब होता है कि,

बिना अपना फोन नंबर बदले किसी भी नेटवर्क प्रोवाइडर में स्विच हो सकते हो। •उदाहरण
जैसे मान लो आपके पास एक airtel का सिम है, तो इसी नंबर से आप किसी अन्य नेटवर्क टेलीकॉम जैसे~ jio, vodaphone, का सिम ले सकते हो।

•सिम को पोर्ट कैसे करते है ?

सिम पोर्ट करने के दो तरीके है
•ऑनलाइन
•ऑफलाइन

यहां दोनो का प्रोसेस अलग अलग है,ऑनलाइन में आप अपने स्मार्टफोन से भी पोर्ट कर पाएंगे, इसके लिए आपको उस सिम के ऑफिशियल ऐप को Google play store से इंस्टाल करना होगा । जिस कंपनी का सिम अभी वर्तमान में उपयोग कर रहे है। फिर उसमे आपको एक port sim का ऑप्शन मिलेगा ।

My jio

वहां जिस भी सिम में पोर्ट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके अपनी मांगी गई सारी डिटेल भर दें।

फिर 2 या 3 दिन के बाद आपके पास एक व्यक्ति आएगा जो पोर्ट करने का बाकी का प्रोसेस पूरा कर देगा आपको किसी भी तरह का कोई मैसेज अलग से नहीं करना पड़ेगा।

इस तरह से आप ऑनलाइन अपना सिम पोर्ट करा सकते है ।

•पर इसमें काफी लफड़ा है । हो सकता है आपको बहुत ज्यादा wait भी करना पड़े । पर फिर भी यदि आप शहर में रहते है । तो आप कर सकते है ।

ऑफलाइन

यह तरीका सिम पोर्ट करने के लिए सबसे आसान और सरल है । इसके लिए डिग्री की आवश्यकता नहीं बस आपके पास ओरिजनल आधार कार्ड, उसमे फोटो जैसा भी हो चलेगा😀 उस आधार कार्ड और सिम कार्ड को लेकर नजदीकी किसी

रिटेलर के पास चले जाना है, जहां आपने कभी सिम निकलवाया होगा। फिर उनसे कहना है कि भईया मैं अपना सिम पोर्ट करना चाहता हूं । वो खुशी खुशी आपका सिम पोर्ट कर देगा ।

•पोर्ट करने के लिए कितना पैसा लगता है ?

देखिए वैसे तो पोर्ट करने के लिए पैसे नहीं लगते , और जो भी पैसे आप दुकानदार को देंगे उसमे आपको 1 महीना का फ्री रिचार्ज मिल जाता है । यानी कुल मिलाकर आपको 250₹ तक ही लगेगा ।

•सिम पोर्ट होने में कितना दिन लगता है ?

ये आपके सिम लोकेशन पर निर्भर करता है । अगर आपने सिम उसी स्टेट में ही पोर्ट करते है, जिस स्टेट में आपने सिम निकाला था तो 2 या 3 दिन में पोर्ट हो जाता है । और यदि आपका सिम रोमिंग है तो फिर एक सप्ताह के अंदर पोर्ट हो जाएगा ।

*सिम पोर्ट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें


  • पोर्ट करने से पहले सुनिश्चित कर लो आपके लोकेशन में किस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क स्पीड सही है।
  • यदि एक बार आपका सिम पोर्ट हो जाए तो उसे 90 दिनों के अंदर किसी अन्य सिम में पोर्ट नहीं किया जा सकता ।
  • सिम पोर्ट करने के बाद आपका पुराना बैलेंस खत्म हो जाएगा ।

1 thought on “Airtel, jio , Vodafone sim card को पोर्ट कैसे करें”

Leave a comment